बहराइच: ग्रामीण की हालत देख नाराज हुईं डीएम, कोतवाल को केस दर्ज करने के निर्देश

बहराइच: ग्रामीण की हालत देख नाराज हुईं डीएम, कोतवाल को केस दर्ज करने के निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहराई निवासी एक ग्रामीण के फूस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। मकान में सो रहा ग्रामीण झुलस गया। चार मवेशी भी झुलसकर घायल हुए है। वृद्ध के पुत्र ने गांव के पांच लोगों पर जमीनी रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जिस पर शुक्रवार को सभी ने डीएम से शिकायत की।

कोतवाली कैसरगंज के ग्राम पंचायत कहराई निवासी रक्षाराम अपने फूस के मकान में बुधवार रात को सो रहे थे। मवेशियों के अहाते में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर रक्षाराम बुरी तरह झुलस गया। शोर सुनकर दौड़े परिवार के लोगों ने आग बुझाया। इसके बाद वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। रक्षाराम के पुत्र शिव गोविंद ने कोतवाली में तहरीर दी है। शिव गोविंद का कहना है कि पिता की गांव निवासी शिव नारायन, विष्णु प्रताप सिंह, राम कुमार, अरुण और रमेश प्रसाद से जमीनी विवाद चल रहा है। सभी ने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। उसी नियत से रात में मवेशियों की रखवाली करते समय अहाते में आग लगा दी। जिसमें चार मवेशी भी झुलसकर घायल हो गए। अभी पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाई नहीं की है। शुक्रवार को झुलसा ग्रामीण अपने पुत्र के साथ डीएम के यहां पहुंच व्यथा सुनाई। डीएम ने नाराजगी जताते हुए कोतवाल को केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर, अदा की गई अलविदा की नमाज

ताजा समाचार

रामपुर : सतनाम सिंह मट्टू के सिर सजा बार एसोसिएशन अध्यक्ष का ताज, अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी कल रोजगार मेले में 71000 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र 
लखनऊ यूनिवर्सिटीः एबीवीपी लखनऊ महानगर परिषद इकाई का हुआ पुनर्गठन, डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज बने महानगर अध्यक्ष
तेजस्वी ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की, बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग का किया समर्थन 
Bareilly: फायरिंग मामले में फरार चर रहा लालू गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़...पैर में लगी गोली
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास