कासगंज : महिला को अर्धनग्न कर जानलेवा हमले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, मिलीभगत का आरोप
पुलिस पर लग रहा है मिलीभगत का आरोप, उच्च अधिकारियों के निर्देशों पर भी नहीं हुई कार्यवाही
कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य के गांव में नामजद आरोपियों द्वारा घर में घुसकर महिला को अर्धनग्न करने के बाद किए गए जानलेवा हमले के आरोपियों को लगभग डेढ़ महीने बाद भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इस पर महिला ने एसपी से शिकायत की है। एसपी के निर्देशों के बावजूद भी कार्रवाई न होने पर महिला ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
घटना बीती 23 फरवरी की है। आरोपी खुर्शीद, शाहरूख, कुलदीप उर्फ कमलप्रताप, राजकुमार, संजीव सिंह, कौशल, बृजबिहारी पर गांव की महिला ने आरोप लगाया कि सुबह लगभग सात बजे यह आरोपी घर में घुस आए उस समय वह अकेली थी। आरोपी शाहरूख ने दुपट्टा पकड़ा और गले में हाथ डालकर कपड़े फाड़कर अर्द्धनग्न कर दिया। अन्य आरोपियों ने उसे दबोच लिया और लज्जा भंग करते हुए जानलेवा हमला किया। इस मामले में पुलिस से कई बार न्याय की गुहार लगाई गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया।
शांति भंग की धाराओं में कर दी कार्रवाई
इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस ने मात्र शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई कर दी। जब मामला वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस के पास पहुंचा तो उन्होंने इसमें पैरवी की। उनकी पैरवी के बाद संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई।
एसडीएम के हत्यारे का मिला संरक्षण
पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने लिखा है कि पूर्व में एसडीएम की हत्या कर देने के आरोपी पटियाली के गांव बघराई निवासी कन्हैया उर्फ कन्हैई का आरोपियों का संरक्षण मिला हुआ है और वह इनका समर्थन कर रहा है।
मामले की विवेचना मैं स्वयं कर रहा हूं। आरोपियों की तलाश में दबिशें दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा - बृजपाल सिंह, इंस्पेक्टर सिकंदरपुर वैश्य।
ये भी पढ़ें- कासगंज: औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायकाएं, कारण बताओ नोटिस थमाया