रामपुर: कोर्ट से अब्दुल्ला आजम को झटका, जिरह का अवसर खत्म

रामपुर: कोर्ट से अब्दुल्ला आजम को झटका, जिरह का अवसर खत्म

रामपुर, अमृत विचार: झूठा शपथपत्र देने के मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा  एफआईआर लेखक से जिरह न करने के कारण उनका अवसर खत्म कर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी। 

बता दें कि पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 2021 में स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें आरोप लगाया था कि  चुनाव के दौरान उन्होंने झूठा शपथ दिया है। पुलिस ने इस मुकदमे की विवेचना करते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है।

बुधवार को भी इस मामले की सुनवाई हुई। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि बुधवार को कुलदीप से जिरह होनी थी, लेकिन पूर्व विधायक के अधिवक्ता कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके बाद  कोर्ट ने गवाही का अवसर खत्म कर दिया। अब इस मामले की सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की पकड़ी फैक्ट्री, एक गिरफ्तार