Unnao News: मरम्मत के दौरान वैन में लगी आग, गैराज में खड़ी दो अन्य कारें जलकर खाक, आग पर पाया गया काबू
उन्नाव, अमृत विचार। आसीवन थाना अंतर्गत गैराज में मरम्मत के दौरान अचानक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। लपटे उठती देख आस पास के लोग दौड़े और निजी संसाधनों से पानी डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गैराज में खड़ी दो कारें उसकी चपेट में आकर जल कर खाक हो गयी। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
बता दें आसीवन थाना अंतर्गत लखनऊ बांगरमऊ - मार्ग पर बाबा खेड़ा गांव के पास वर्मा मोटर रिपेयरिंग के नाम से गैराज है। जहां मंगलवार को मियागंज कस्बा निवासी आफाक अपनी ओमनी कार की मरम्मत के लिये लेकर आया था। औरास निवासी मिस्त्री मनोज कार की रिपेयरिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक कार में आग लग गयी। आग लगी देख वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी।
इसी बीच गैराज में खड़ी दो अन्य गाड़ियां को भी आग ने चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख ग्रामीण दौड़े और निजी संसाधनों से पानी की बौछार कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दो अन्य कारें पूरी तरह से जल कर राख हो गयी। आग लगने के पीछे का कारण वायरिंग में हुये शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी को माना जा रहा है।