Kanpur में कचहरी के आसपास जल्द होगा जाम का निदान, इतने मंजिल की बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, मई तक तैयार होने की उम्मीद
कानपुर, अमृत विचार। वीआईपी रोड पर कचहरी के आसपास लगने वाले यातायात जाम से निजात दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट के पास तहसील के पीछे कैंपस में 7 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है। स्मार्ट सिटी का लेट हुआ यह प्रोजेक्ट नए साल के मध्य तक पूरा करने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। काम पूरा होने पर यहां 348 कारों के साथ 176 दो पहिया वाहन खड़े करने की सुविधा मुहैया हो जाएगी।
7 मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग 35.20 करोड़ रुपये से गंगा इंनफ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी बना रही है। स्मार्ट सिटी के वित्त पोषण से हो रहा यह काम इसी वर्ष पूरा करना था। लेकिन पहले एएसआई की एनओसी नहीं मिलने से काम ही नहीं शुरू हो पाया, बाद में खोदाई शुरू होने पर आसपास बने मकानों में दरारें आने से रफ्तार कछुआ चाल हो गई थी। अब तेजी से काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी ने मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य कर रही जलनिगम की संस्था सीएंडडीएस को भी पत्र लिखकर कार्य को जल्द पूरा करने को कहा है।
कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) जलनिगम ने मल्टी लेवल पार्किंग का काम मई माह तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। कचहरी, कलेक्ट्रेट, पुलिस आफिस आने वाले फरियादियों और 10 हजार से अधिक अधिवक्ता यहां आते हैं। इस कारण वीआईपी रोड, चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा तक, चेतना चौराहा से पुलिस आयुक्त कार्यालय तक बड़ी संख्या में सड़क पर वाहन खड़े होते हैं। इससे जाम लगता है। इस पार्किंग के बनने से कुछ हद तक वीआईपी रोड पर जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।