बरेली: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान परीक्षाएं रहेंगी जारी, परीक्षा फार्म भी जमा किए जाएंगे

बरेली: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के दौरान परीक्षाएं रहेंगी जारी, परीक्षा फार्म भी जमा किए जाएंगे

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटर कॉलेज में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान बरेली कॉलेज में स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाएं जारी रहेंगी और परीक्षा फार्म भी दोपहर 12 बजे तक जमा किए जाएंगे। दूसरी पाली में सुबह 11 से दो बजे तक करीब 13 सौ छात्र और तीसरी पाली में दोपहर 3 से 6 बजे तक सौ छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में दूसरी पाली खत्म होने पर छात्रों को कॉलेज से बाहर निकालने और परीक्षा के लिए छात्रों के प्रवेश के दौरान काफी परेशानी हो सकती है।

चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि सुबह कक्षाएं भी यथावत चलेंगी। परीक्षार्थियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का प्रवेश स्विमिंग पूल गेट से होगा। शिक्षक और कर्मचारी अपरिहार्य स्थिति में प्राचार्य गेट से भी प्रवेश कर सकते हैं। दोपहर 12 बजे के बाद कक्षाएं स्थगित रहेंगी और फार्म भी जमा नहीं होंगे, सिर्फ परीक्षार्थियों और स्टाफ का प्रवेश ही संभव होगा। पूर्वी और पश्चिमी गेट सुबह 10 बजे से बंद रहेंगे।

अब 7 तक फार्म भर सकेंगे छात्र
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक सम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि 7 अप्रैल तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक मुख्य परीक्षा के बीए, बीकॉम, बीएससी और बीबीए द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर के संस्थागत और बैक परीक्षा के फार्म छात्र 7 अप्रैल तक ऑनलाइन भर सकेंगे और महाविद्यालय में जमा कर सकेंगे। महाविद्यालयों को 10 अप्रैल तक परीक्षा फार्म सत्यापित करने होंगे।

बीएससी ऑनर्स का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम किया जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष की परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 8 अप्रैल से 3 मई तक 11 से 2 बजे की पाली में होगी।

बीएड, बीपीएड, बीएलएड और एमएड की परीक्षा 37 केंद्रों पर होगी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड, बीपीएड, बीएलएड और एमएड की वार्षिक परीक्षा के केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। परीक्षा 37 केंद्रों पर होगी, जिसमें बरेली में तीन केंद्र बनाए गए हैं। बरेली कॉलेज में 17 महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा देंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: छात्रा का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज