हल्द्वानी: जंगल में मिला शराब का जखीरा, 17 तस्कर जेल के अंदर

हल्द्वानी: जंगल में मिला शराब का जखीरा, 17 तस्कर जेल के अंदर

हल्द्वानी/कालाढूंगी/भीमताल/रामनगर, अमृत विचार। आचार संहिता के दौरान नैनीताल पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। किसी जंगल से कच्ची शराब का जखीरा बरामद हो रहा है तो कहीं देसी और विदेशी शराब के साथ तस्कर पकड़े जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस ने जिले से देसी, विदेशी, कच्ची शराब के साथ स्मैक और चरस के ऐसे 17 तस्करों को गिरफ्तार किया। 

जिले में चेकिंग के दौरान 17 मामलों में 9 पेटी अंग्रजी, बीयर, 606 पव्वे देसी, 541 पाउच और 243 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा 17.95 ग्राम स्मैक और 105 ग्राम चरस के साथ कुल 17 तस्कर गिरफ्तार किए। भवाली पुलिस ने मटेला गांव जाने वाली सड़क पर बने ढाबे से 116 केन बियर, 10 बोतल और 68 पव्वे अंग्रेजी व 35 पव्वे देसी शराब बरामद की। यहां से पुलिस ने संतोष कुमार पुत्र बाली राम निवासी गंगोली सुयालबाड़ी काकड़ीघाट को गिरफ्तार किया।

मुक्तेश्वर पुलिस ने पूरन चंद्र पुत्र नरीराम निवासी लतफोड़ा पदमपुरी से कुल 240 पव्वे देसी शराब बरामद की। चोरगलिया पुलिस ने गल्फार गेट से गौरव कुमार पलडिया पुत्र तारा दत्त पलाडिया निवासी गजेपुर चोरगलिया को 13.85 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। अमरजीत सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी टैगोर नगर शक्ति फार्म से 82 पाउच कच्ची शराब बरामद की।

लालकुआं पुलिस ने राजाराम पुत्र बहादुर राम निवासी शिवपुरी बिंदुखत्ता को गौला गेट इमली घाट से 102 पाउच और घनश्याम कश्यप उर्फ कल्लू पुत्र महिपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर को 154 पाउच कच्ची शराब, करण पुत्र ज्ञानचंद निवासी शिवपुरी बिंदुखत्ता को 70 पाउच कच्ची शराब, संतोष कुमार पुत्र मोहन राम निवासी पुरानी आईटीआई तल्ली हल्द्वानी को 63 पव्वे देसी शराब संग पकड़ा। 

इसी तरह हल्द्वानी पुलिस ने 70 पाउच देसी शराब के साथ रवि कुमार पुत्र सुनील निवासी राजपुरा, 58 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ सूरज सिंह पुत्र दिवान सिंह निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, मुखानी पुलिस ने 212 लीटर कच्ची शराब के साथ रामपाल पुत्र बनारसी राम निवासी गुजरौड़ा कंजर बस्ती फतेहपुर, कालाढूंगी पुलिस ने 4.10 ग्राम स्मैक के साथ दीपक भट्ट पुत्र भुवन निवासी कालाढूंगी, 16 लीटर कच्ची शराब के साथ बलविन्दर उर्फ कल्ली पुत्र स्व. पुन्नुराम निवासी धमोला नवाड़ कालाढूंगी, 15 लीटर कच्ची शराब के साथ उमेश नैनीवाल पुत्र केवलानन्द नैनवाल निवासी कमोला को 15 लीटर कच्ची शराब, भीमताल पुलिस ने 105 ग्राम चरस के साथ कमल भट्ट पुत्र भोला दत्त निवासी खैरोला भीमताल को, बेतालघाट पुलिस ने 126 पव्वे देसी शराब के साथ मोहन राम पुत्र विशन राम, काठगोदाम पुलिस ने 104 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ सुरेन्द्र सिंह गंगवार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी तल्ली बमौरी भोटिया पड़ाव को गिरफ्तार किया।

रामनगर में आबकारी विभाग के निरीक्षक उमेश पाल ने बताया कि तुमरिया डैम में 20 हजार लीटर लहन नष्ट कर 80 लीटर कच्ची कब्जे में लेकर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है।