रुद्रपुर: बाबूजी हमें नहीं पता यहां कौन आ रहे हैं और क्यों हटाया जा रहा...

रुद्रपुर: बाबूजी हमें नहीं पता यहां कौन आ रहे हैं और क्यों हटाया जा रहा...

रुद्रपुर, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 अप्रैल को किच्छा बाईपास रोड में जनसभा होनी है। इसके लिए मैदान को समतल करने के साथ ही साफ-सफाई शुरू हो गयी है। साथ ही मैदान में गड्ढों को पाटने के लिए चार जेसीबी लगाई गयी है। वहीं मैदान के किनारे झोपड़ पट्टी लगाकर रह रहे लोगों को पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया है।

शुक्रवार की रात पीएम मोदी का कार्यक्रम तय होने के बाद दोपहर बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी के किच्छा बाईपास रोड स्थित एफसीआई के सामने मैदान में निरीक्षण की जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को हटाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने झोपड़ी में रखे सामान को बैगों में भरकर ई-रिक्शा में लादना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोग चारपाई इधर से उधर ले जाते हुए दिखायी दिए। छोटे-छोटे बच्चे भी रजाई-कंबल को सिर पर रखकर ले गये।

मैदान में झोपड़ पट्टी में रह रहे लोगों का कहना कि वे कुछ दिन पूर्व हरियाणा और ग्वालियर से यहां परिवार के साथ रोजी-रोटी के लिए आये थे। बोले बाबूजी हमें नहीं पता कौन आ रहा है किस लिए उन्हें यहां से हटाया जा रहा है। हम गरीब हैं हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों का कहना कि है अब वे अपने सामान और बच्चों को लेकर कहां जाएं। ऐसा ही कुछ कहना था किच्छा बाईपास रोड पर सड़क किनारे ठेला लाकर खाना बनाने और चाय बेचने वालों का।

सीएम धामी ने बुढ़िया काता बेचने वाले ओमपाल को दिए 1100 रुपये

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निरीक्षण के दौरान बुढिया काता (बुढ़िया के बाल ) बेचने वाले रम्पुरा निवासी ओमपाल कोली सीएम धामी जिंदाबाद और पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। इस बीच मीडिया और भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से घिरे सीएम धामी ने बुलाया और बुढ़िया काता लिया। एवज में 1100 रुपये दिए। सीएम धामी से पैसा मिलने के बाद ओमपाल के चेहरे में खुशी देखने को मिली।