सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंदा, मौत
कूरेभार/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के रामपथ गमन मार्ग कूरेभार टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे खड़े युवक को अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदत से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार की रात करीब 11 बजे रामपथ गवन मार्ग स्थित मुजेश टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े प्रशांत कुमार तिवारी (35) पुत्र राम किशोर तिवारी निवासी बम्हरौली थाना गोसाईगंज को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की गंभीर हालत देखते हुए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कूरेभार अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक के चाचा राज बहादुर तिवारी की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-कानून-व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने जताई चिंता, कहा- यूपी‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है