लखनऊ: सीस्टोन सिरप एवं लिव-52 को पाया गया बिक्री योग्य, अब कर सकेंगे इस्तेमाल! 

लखनऊ: सीस्टोन सिरप एवं लिव-52 को पाया गया बिक्री योग्य, अब कर सकेंगे इस्तेमाल! 

लखनऊ। आयुर्वेद निदेशालय ने 12 मार्च को फर्म हिमालया वेल्सनेस कम्पनी, बैंगलुरु, कर्नाटक द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को प्रतिबिन्धित कर दिया था, जिसे आयुष मंत्रालय भारत सरकार के ड्रग पॉलिसी सेक्शन के 19 मार्च को प्राप्त निर्देशों एवं फर्म के स्पष्टीकरण पर सम्यक विचारोपरान्त फर्म हिमालया वेलनेस कम्पनी, बंगलुरू कर्नाटक के सीस्टोन सीरप एवं लिव-52 को बिक्री योग्य पाया गया है।

यह जानकारी निदेशक, आयुर्वेद सेवाएं यूपी के लाइसेंस प्राधिकारी/निदेशक डा. पीसी सक्सेना द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गयी है।

यह भी पढ़ें: lok sabha election 2024: प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए क्लीन स्वीप का संकल्प लेकर मैदान में उतरेंगे सीएम योगी