UP में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग की अनोखी पहल: हाउसिंग सोसाइटी में स्थापित किए मतदान केंद्र

UP में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग की अनोखी पहल: हाउसिंग सोसाइटी में स्थापित किए मतदान केंद्र

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 200 से अधिक मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने एक न्यूज एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि चुनाव निकाय उन शहरी क्षेत्रों पर ध्यान दे रहा है, जहां अतीत में कम मतदान हुआ है। 

उन्होंने कहा कि जहां तक मतदान प्रतिशत का सवाल है, उत्तर प्रदेश पहला स्थान हासिल करेगा। रिनवा ने बताया, “हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएं। हमने इस बात का ख्याल रखा है कि मतदान केंद्र मतदाता के दो किलोमीटर की परिधि में हों।” 

उन्होंने कहा, “नगरीय इलाकों में बहुमंजिला सोसाइटी में जहां मतदान का प्रतिशत पहले के चुनावों में कम रहा है, वहां भी हमने नई पहल की है और मतदान केंद्र बनाए हैं। मतदान दिवस से पांच दिन पूर्व मतदाताओं को ‘वोटर गाइड’ के साथ पर्चियां मिल जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।” ‘वोटर गाइड’ चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देता है।” 

रिनवा ने बताया कि पूरे राज्य में करीब 200 से अधिक मतदान केंद्र हाउसिंग सोसाइटी में बनाए गए हैं जिसमें नोएडा अग्रणी है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, बरेली और यहां तक कि मथुरा में भी ऐसे मतदान केंद्र होंगे। यह पूछे जाने पर क्या प्रदेश में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत को पार करेगा तो उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के मतदाता ‘फर्स्ट डिविज़न’ हासिल करेंगे। 

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में मतदान प्रतिशत 59.11 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनाव भागीदारी) गतिविधियां इस प्रदेश में अब भी चल रही हैं। अधिकारी ने कहा कि इस बार प्रदेश में 15.30 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं और सोनभद्र के दो विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। 

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे सोनभद्र में वाम अतिवादी तत्वों की वजह से पूर्व में मतदान प्रभावित हुआ था। उन्होंने कहा, “सोनभद्र में रॉबर्ट्सगंज (आरक्षित) लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय रखने का भारतीय निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव दिया गया है।” 

प्रदेश में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करने में चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर रिनवा ने कहा, "अगर हमारे पास आवश्यक बुनियादी ढांचा, मुख्य रूप से पर्याप्त संख्या में ईवीएम हैं, तो कोई समस्या नहीं होगी।" 

उन्होंने कहा, "हमारे पास 1.62 लाख से अधिक मतदान केंद्र हैं... अगर 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' लागू होता है, तो कम से कम 3.24 लाख ईवीएम की जरूरत होगी, एक लोकसभा चुनाव के लिए और एक विधानसभा चुनाव के लिए।" अधिकारी ने कहा कि अप्रैल और मई में मौसम गर्म होगा और यह मतदाताओं को घरों से बाहर निकलने से हतोत्साहित कर सकता है। उन्होंने कहा, “इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अपने डीईओ (जिला चुनाव अधिकारियों) से मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल और कतारों में खड़े मतदाताओं के लिए शेड सुनिश्चित करने के लिए कहा है।”  

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बहन की फावड़े से काटकर हत्या, भाई का फंदे से लटकता मिला शव, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

UP Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी, साक्षी महराज ने डाला वोट, कांग्रेस पर साधा निशाना
Lok Sabha Elections 2024: खरगे और राहुल ने की संविधान, लोकतंत्र के लिए मतदान की अपील
बहराइच: पिंक बूथ में डीएम ने अधिकारियों के साथ किया मतदान, दिव्यांग मतदाता को किया सम्मानित
Loksabha Election 2024: भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान
13 मई का इतिहास: आज ही के दिन 1952 में आरंभ हुआ था स्‍वतंत्र भारत का पहला संसद सत्र, जानें प्रमुख घटनाएं
हरदोई और मिश्रिख में मतदान शुरू, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM हुई खराब, मतदाता रहे परेशान