पीलीभीत: जमकर खेला गया रंग, डीजे पर थिरकते रहे युवा, होरियारों ने खूब की मस्ती, बोले- हैप्पी होली
पीलीभीत, अमृत विचार: होलिका दहन के साथ ही तराई के जिला पीलीभीत की फिजा में होली की मस्ती घुल गई। गलियों से लेकर बाजार तक फागुन का उल्लास हर किसी के सिर चढ़कर बोला। सुबह से ही होली खेलने की शुरूआत तो हो गई, लेकिन असल रंग धुलेंडी के दिन खेला जाएगा। हर तरफ लोग रंग खेलते हुए नजर आए। गली मोहल्ले ही नहीं बल्कि बाजार में भी जमकर रंग खेला गया। अधिकतम जगह भगवा और सिलेंडर गुलाल का क्रेज देखने को मिला तो वहीं डीजे की धुन पर होरियारों ने थिरकते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी।
रविवार को होली से एक दिन पहले शहर रंग में डूबा मिला। शहर के जाटो चौराहा, बरेली दरवाजा, जेपी रोड, ड्रमंडगंज चौराहा, चौक बाजार, लाल रोड, रंगीला चौराहा, गैस चौराहा, चावला चौराहा, मोती राम चौराहा, सुनगढ़ी तिराहा के पास जमकर रंग खेला गया। सुबह नौ बजे से ही बाजार में रंग खेलना शुरू हो गया। दुकानों के बाहर बच्चे पिचकारी में रंग भरकर एक दूसरे पर रंग डालकर मौज मस्ती कर रहे थे।
वहीं बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बड़े भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी बच्चों के साथ जमकर होली खेली। डीजे पर रंग में प्यार की होली, रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे, आज न छोड़गें हमजोली खेलेंगे होली जैसे गानों पर व्यापारियों ने भी जमकर डांस किया। दोपहर तीन बजे तक बाजार में रंग और गुलाल उड़ता मिला।
इधर, शाम होते ही महिलाओं ने शाम होते ही पारंपरिक रीति-रिवाजों से होलिका स्थल का पूजन किया। सुबह सबसे पहले सभी श्रद्धालुओं ने परिवार के साथ घर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इसके बाद महिलाओं ने नगर के विभिन्न मंदिरों एवं होलिका स्थलों पर पहुंचकर होली पूजन किया। महिलाओं ने धूप दीप आदि जलाकर पारंपरिक रीति रिवाजों से होली पूजन किया। जिसके बाद देर रात होलिका दहन कर होली का जश्न मनाया गया। देर रात तक होली का धमाल मचा रहा।
मोती रात चौराहा से जो निकला वही भीगा
सुबह से हुई रंग की शुरुआत के बाद बाजार में हर तरफ रंग देखने को मिला। जाटो चौराहा के अलावा मोतीराम चौराहा से जो निकला। वह भीगा, इस चौराहा पर बच्चे और बड़ों ने मिलकर जमकर रंग खेला। इस दौरान रोड से निकलने वाले राहगीरों पर रंग डाला। चौराहे पर हुड़दंग देखकर राहगीरों ने अपने रास्ते बदल दिए, मगर होली के इस हुड़दंग में कोई भी बच नहीं सका तो वहीं मोती राम चौराहा पर भी बच्चों ने अपने परिजनों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाया।
रंग गुलाल की दुकानों पर लगी रही भीड़
होली से एक दिन पहले धुलेंडी पर रंग खेलने की तैयारियों में जुटे रहे। ऐसे में बाजार में एक दिन पहले रंग गुलाल की दुकानों पर लोग रंग गुलाल की खरीदारी करते नजर आए। इस बार सबसे ज्यादा भगवा रंग के गुलाल की डिमांड अधिक रही। वहीं पिचकारी को लेकर भी खरीदारों का तांता लगा रहा। इस बार बाजार में देसी पिचकारियों की धूम रही।
सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहा फोर्स, अफसर भी रहे भ्रमणशील
होली के दिन पूरे जिले में फोर्स तैनात रहा। हर चौराहा गली नुक्कड़ पर पुलिस देखने को मिला। इतना ही नहीं अफसर भी भ्रमण शील कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। सीओ दीपक चतुर्वेदी के अलावा कोतवाल नरेश त्यागी और सुनगढ़ी इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडे आदि भी क्षेत्र का निरीक्षण करते रहे। रंग को लेकर कई जगह विवाद की स्थिति बनी रही। जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया।
शराब की दुकानों पर मची लूट, लगी रही भीड़
होली के दिन शराब को लेकर दिन भर भीड़ लगी रही। शहर के गैस चौराहा, कोतवाली, रोडवेज, गौहनिया चौराहा, छतरी चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर बनी शराब की दुकानों पर खरीदारों की लाइन लगी रही। हर कोई शराब खरीदने में व्यस्त दिखा। क्योंकि शाम पांच बजे के बाद दुकानें बंद हो जाएंगी। जिसको लेकर सुबह दस बजे से ही भीड़ जुटना शुरु हो गई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शाहगढ़ रेल ट्रैक के बीच तार वायरिंग का भी कार्य पूरा, 30 मार्च को संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की संभावना