पीलीभीत: शाहगढ़ रेल ट्रैक के बीच तार वायरिंग का भी कार्य पूरा, 30 मार्च को संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की संभावना
पीलीभीत, अमृत विचार: शाहगढ़ रेल ट्रैक के बीच सभी काम पूरे हो चुके हैं। इधर विद्युतीकरण को तार वायरिंग का काम भी पूरा कर लिया गया। अब संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण का का इंतजार है। उनका निरीक्षण 30 मार्च को संभावित है। सीआरएस से पूर्व प्रमुख विद्युत अभियंता भी ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। संरक्षा आयुक्त की हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
जनपदवासियों के लिए पीलीभीत से वाया लखीमपुर होते हुए राजधानी लखनऊ का सफर आसान होने जा रहा है। पीलीभीत-शाहगढ़ रेलखंड के बीच कई सालों से चल रहा आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर लिया गया। विद्युतीकरण को लेकर शुरू हुआ तार वायरिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। माला पुल समेत शाहगढ़ रेलवे स्टेशन समेत संडई हॉल्ट आदि पर होने वाले कार्य भी पूरे किए जा चुके हैं।
इस बीच अधिकारियों द्वारा कई स्तर पर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सबकुछ ठीक-ठाक पाया गया। रेलवे ट्रैक का कार्य पूरा होने के बाद अब ट्रेनों का संचालन ही शेष रह गया है। 30 मार्च को संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण संभावित है। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले माह पीलीभीत से मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते ही राजधानी लखनऊ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।
प्रमुख विद्युत अभियंता 27 को करेंगे ट्रैक का निरीक्षण
रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता संजय सिंघल 27 मार्च को पीलीभीत-शाहगढ़ रेलखंड का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक प्रमुख मुख्य विद्युत अभियंता रेलवे स्टेशनों, ब्रिज, रेल फाटकों के अलावा पूरनपुर रेलवे स्टेशन परिसर में बने विद्युत केंद्र का भी निरीक्षण करेंगे।
पीलीभीत-शाहगढ़ के बीच वायरिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होना शेष रह गया है। इसको लेकर भी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीआरएस निरीक्षण के बाद जल्द ही पीलीभीत-शाहगढ़ के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा--- केएम विश्वकर्मा, सेक्शन प्रभारी, आरवीएनएल।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: अरे..महज 23 वनकर्मियों के हवाले रहेगी पीटीआर की सुरक्षा, पांच रेंजरों समेत 72 वनकर्मियों की लगी चुनाव ड्यूटी