रुद्रपुर: होली पर हुड़दंग करने वालों की होगी वीडियोग्राफी

रुद्रपुर: होली पर हुड़दंग करने वालों की होगी वीडियोग्राफी

रुद्रपुर, अमृत विचार। होली की आड़ में अराजक तत्वों व हुड़दंगियों की वीडियोग्राफी के साथ-साथ कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को आदेशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिले के मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जो कैमरों और मोबाइल से हुड़दंगियों की वीडियो बनाकर नियमानुसार कार्रवाई करेगी। 

रविवार को पुलिस लाइन में हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है और सोमवार को होली का त्यौहार है। ऐसे में उपद्रवी या फिर हुड़दंगी कानून व्यवस्था को भंग कर सकते हैं। उन्होंने अधीनस्थों को आदेश दिया कि किसी भी इलाके में तनाव की स्थिति में संयम बरतने के साथ ही इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी जाए।

साथ ही सभी थाना, कोतवाली एवं चौकी में टास्क फोर्स बनाकर सजग रहा जाए। एसएसपी ने कहा कि मुख्य चौराहों पर पुलिस, पीएसी के अलावा पैरामिलिट्री के जवानों की भी तैनाती की जाएगी और थाना-चौकी पुलिस अपने-अपने इलाकों में होलिका दहन से लेकर होली मनाने की देर शाम तक गश्त करते रहेंगे।

इस मौके पर एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ सदर निहारिका तोमर, सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ पंतनगर ओमप्रकाश शर्मा, सीओ संचार रेवाधर मठ पाल, सीओ अनुषा बडोला, प्रतिसार निरीक्षक मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे