सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय को मिली वाई प्लस सुरक्षा

सीआरपीएफ जवानों के घेरे में रहेंगे ऊंचाहार विधायक

सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय को मिली वाई प्लस सुरक्षा

रायबरेली, अमृत विचार। ऊंचाहार के सपा विधायक सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य सभा चुनाव में क्रास वोटिंग कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले सपा नेता व ऊंचाहार विधायक डा. मनोज कुमार पांडेय को वाईप्लस सुरक्षा मिली है। डा. मनोज कुमार पांडेय के आवास पर शनिवार सुबह दिल्ली से आए केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों ने जांच पड़ताल कर उन्हें अपनी सुरक्षा के घेरे में ले लिया। 

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव के दौरान डा. मनोज कुमार पांडेय सहित सपा के कई विधायकों ने क्रास वोटिंग कर भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। अभी तक मनोज कुमार पांडेय यूपी पुलिस के सुरक्षा घेरे में रहते थे, लेकिन अब उन्हें केंद्रीय सुरक्षा मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के घेरे में रहेंगे।

ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर में प्रेमिका के घर गए प्रेमी की चाकूओं से गोदकर हत्या