शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुवायां की गगनप्रीत ने पाया गौरव सम्मान

गया में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग की हुई पूरी

शाहजहांपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुवायां की गगनप्रीत ने पाया गौरव सम्मान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुवायां की गगनप्रीत कौर ने गया के आफीसर एकेडमी में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग पूरी कर पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया, जिसमें उसे लेफ्टनेंट जनरल रामचंद्र तिवारी ने गौरव पदक प्रदान किया। इसके बाद गगनप्रीत कौर को जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनाती दी जाएगी। पासिंग आउट परेड के दौरान गया में मां मनजीत कौर, बहन बेअंत कौर, भाई अमृत सिंह, अध्यापक विनोद शुक्ला मौजूद रहे। उसने अपनी इस कामयाबी को माता-पिता व गुरू का आशीर्वाद बताया है।

पुवायां क्षेत्र के गांव गुलौली निवासी बलजीत सिंह की बेटी गगनप्रीत कौर ऑल इंडिया प्रथम रैंक पाकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई थी। सेलेक्शन होने के बाद 23 मार्च से बिहार के गया में ट्रेनिंग शुरू हुई थी। जहां ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित पासिंग आउट परेड में 144 अफसरों के साथ गगनप्रीत कौर ने भी हिस्सा लिया था। गगनप्रीत कौर के दादा दिलीप सिंह भी फौज में थे। उन्हीं की प्रेरणा से उसकी फौज में जाने की इच्छा थी। गगनप्रीत कौर की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में हुई। इसके बाद कक्षा आठ से दस तक उसने ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल टेहरी ढुकरी पुवायां में शिक्षा ग्रहण की। बाद में शाहजहांपुर से राजकीय पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग का डिप्लोमा हासिल किया और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से बीटेक किया। उसने सेना में जाने के लिए आवेदन किया था जिसमें वह ऑल इंडिया प्रथम रैंक पाकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुई थी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: खेत की रखवाली कर रहे किसान को सांड़ ने पटक-पटक कर मार डाला