गोंडा: पूर्व विधायक रामपाल सिंह का निधन, जिले में "बाबू जी" के नाम से थी ख्याति 

गोंडा: पूर्व विधायक रामपाल सिंह का निधन, जिले में

गोंडा, अमृत विचार। मुजेहना क्षेत्र के पूर्व विधायक एडवोकेट रामपाल सिंह का शनिवार को निधन हो गया।‌ वह 87 वर्ष के थे और पिछले चार साल से बीमार चल रहे थे। मुजेहना विधानसभा सीट से वब तीन बार विधायक रहे। पूर्व विधायक के निधन की खबर से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी और गायत्रीपुरम स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, जिले के प्रख्यात चिकित्सक डा राजेश पांडेय, अधिवक्ता बंटी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी।

रामपाल सिंह का जन्म 10 जुलाई 1937 को मुजेहना ब्लाक के भोरहा गांव में हुआ था। छात्र जीवन से राजनीति में कदम रखने वाले रामपाल सिंह कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रखा। वर्ष 1985 व 1989 में वह कांग्रेस पार्टी से विधायक चुने गये। उनकी गिनती जिले के कद्दावर नेताओं में होती थी। ईमानदारी और नैतिकता की राजनीति करने वाले रामपाल सिंह को उनके समर्थक बाबू जी के नाम से संबोधित करते थे। 

रामपाल सिंह नारायण दत्त तिवारी व मनकापुर राजघराने के राजा कुंवर आनंद सिंह के बेहद करीब रहे। पूर्व विधायक रामपाल सिंह गांधी परिवार के भी करीब रहे। हालांकि वर्ष 1996 में राजा आनंद सिंह ने कांग्रेस छोड़ी तो रामपाल सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वह आनंद सिंह के साथ ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा के टिकट पर वह 1996 में फिर से जीत हासिल कर विधायक बने और 2002 तक‌ मुजेहना के जनता की नुमाइंदगी की। वर्ष 2005 में विधानसभा का उप चुनाव हारने के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया था और अपनी राजनैतिक विरासत अपने छोटे बेटे राजेश सिंह उर्फ डब्बू की पत्नी प्रतिभा सिंह को सौंप दी थी। वर्तमान में प्रतिभा सिंह सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव हैं। 

पूर्व विधायक रामपाल सिंह पिछले 4 साल से बीमार चल रहे थे। वर्तमान में वह अपने छोटे बेटे व बहू के साथ ही गायत्रीपुरम स्थित आवास पर रह रहे थे। शनिवार की सुबह उन्होंने आवास पर ही अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक के निधन पर कुंवर आनंद सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने शोक जताया है।

ये भी पढ़ें -CM केजरीवाल ने जेल से दिया संदेश, पत्नी ने पढ़कर सुनाया...जानें क्या कहा