SHUATS के प्रोफेसर को पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी, Whatsapp पर आया कॉल

SHUATS के प्रोफेसर को पाकिस्तान के नंबर से मिली धमकी, Whatsapp पर आया कॉल

प्रयागराज, अमृत विचार। शुआट्स (Sam Higginbottom University of Agriculture) की प्रोफेसर और एसोसिएट डीन डॉ. रीतु दुबे को गुरुवार को पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी गई। जिसके बाद डरी व सहमी प्रोफेसर ने मामले की शिकायत नैनी कोतवाली और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। 

डॉ. रीतु प्रकाश दुबे शुआट्स के होम साइंस विभाग में एसोसिएट डीन के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को उनके मोबाइल पर +92 3080000426 से एक व्हाट्सएप कॉल किया गया। फोन उठाने पर दूसरी ओर से व्यक्ति ने खुद को बिहार का इंसपेक्टर बताया। 

डॉ. रीतु से उनके बेटे व पति के बारे में पूरी जानकरी जुटाने लगा। इसके बाद जब रीतू दुबे ने बताने से मना किया यह फोन करने वाला व्यक्ति डॉ. रीतु को धमकी देने लगा कि तुम्हारा बेटा बचेगा नहीं। उन्होंने जब उस नंबर कोड गूगल पर सर्च किया तो +92 वह नंबर पाकिस्तान का बताया जा रहा था। वह काफी डरी हुयी है। 

उन्होंने तत्काल इसकी लिखित शिकायत नैनी थाने में और मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिया है। मामले में नैनी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह का कहना है कि जांच कराई जा रही है। नंबर को ट्रेस कर पता लगाया जा रह है।

यह भी पढ़ें:-Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

ताजा समाचार