Banda News: तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत; 24 घंटे बाद मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
बांदा, अमृत विचार। तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से युवक का शव तालाब से बरामद किया। पुलिस ने पंचायतनामा भर के युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के पेरंदाई गांव में तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत नांदन मऊ का रहने वाला बिन्दा प्रसाद उर्फ राजा (35 वर्ष) पुत्र रज्जा वर्मा फसल काटने की मजदूरी के लिए 13 दिन पहले परिवार व अन्य लोगों के साथ कोतवाली देहात के गांव डेरा में आया था। गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब वह तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान हादसा हो गया, जिसमें तालाब में डूबने से उसकी जान चली गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से बिन्दा के शव को 24 घंटे बाद बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी निकाली गई थी। काफी गहराई से मिट्टी खनन होने के कारण पानी गहराई तक भर गया था। बिन्दा के परिवार में उसकी पुत्री राधा (8 वर्ष), पत्नी सुधा व माता कल्ली हैं, जिनका घटना के बाद से ही रो-रोकर बुरा हाल है।