बरेली कॉलेज में मिड टर्म की लिखित परीक्षा पर मचा बवाल...जानिए शिक्षक क्यों कर रहे विरोध
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत मिड टर्म परीक्षा लिखित कराने का शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने इसे शासनादेश के विरुद्ध बताते हुए बजट खपाने का आरोप लगाया।
नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक और परास्नातक में सेमेस्टर प्रणाली लागू है। बरेली कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही मिड टर्म की भी लिखित परीक्षाएं होती हैं। शिक्षकों का कहना है कि जब रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भी मिड टर्म के सेशनल अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, कहीं भी परीक्षा कराकर अंक देने को नहीं कहा गया है। इसके लिए पेपर छापने और कॉपी खरीद कर परीक्षा कराने की आवश्यकता नहीं है।
पैसे का होगा बंदरबांट
जब शिक्षकों को कक्षाएं लेनी चाहिए तब वह मिड टर्म परीक्षा में व्यस्त रहते हैं। आरोप लगाया कि इसके जरिये बस पैसे की बंदरबांट हो रही है और इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। इस मामले में प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के तहत ही मिड टर्म परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है।