रामपुर: भांजी से सामूहिक दुष्कर्म करने में जिला पंचायत सदस्य समेत आठ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ FIR
शहजादनगर थाने में पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर, अमृत विचार। भांजी को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जिला पंचायत सदस्य इम्तियाज हुसैन चिंटू सहित आठ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना है कि वह पिछले तीन वर्ष से मुंबई में रहकर फैशन डिजायनर और मेकअप आर्टिस्ट का काम करती हूं। मेरे परिवार में मेरी मां और मेरी जुड़वा बहन है। मेरे पिता की मौत वर्ष 2012 में हो चुकी है। मैं मुरादाबाद में रहने वाले मामा के यहां पर रहकर बड़ी हुई हूं। मेरे नाना व मामा के नाम पर करीब 350 बीघा जमीन है।
उन दोनों की मौत हो जाने के बाद इस जमीन की वारिस मेरी मां है। इस जमीन पर मेरे चाचा के लड़के इम्तियाज हुसैन चिंटू,इरफान हुसैन, अफसार हुसैन व असरार हुसैन की नजर है। मेरी मां इन लोगों के कब्जे में पिछले 14 साल से है। मैं अपनी मां को नौ माह पहले इनके कब्जे से छुड़ाकर ले गई थी। मैं जमीन के कागजात और सबूत एकत्र करने के लिए 29 फरवरी को घर आई थी। मैने मस्जिद के मौलाना की वीडियो बनाई थी।
इसके बाद नौ दिन पहले दबका आई थी और कागजात कचहरी से निकलवाए थे। जिसका आरोपियों को काफी बुरा लगा था। 13 मार्च को करीब सात बजे आरोपी जबरन कार में डालकर अपने घर चमरौआ ले गए। जहां इन चारों ने मुझे बेल्ट से मारा,मेरे हाथ पैर बांधकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
उसके बाद कुछ अन्य लोग भी आ गए। जहां इन लोगों ने दो दिन तक रेप किया।उसके बाद एक ट्रेन में बैठा दिया जोकि, दिल्ली जा रही थी। मेरे कपड़े उतारकर नंगा कर दिया था। इनके साथ चार लड़के बुर्के में आए जिनके पास गन थी। सामने आने पर उनको पहचान सकती हूं। उसने दिल्ली में तहरीर दी। जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
उसके बाद शहजादनगर थाने को भेज दिया। जिसमें आरोपी इम्तियाज हुसैन, इरफान हुसैन, अफसार हुसैन, असरार हुसैन सभी चचेरे मामा, इसके अलावा मौलाना लतीफ, इरफान हाजी, आसिफ बंडा, जाकिर और चार लड़के अज्ञात शामिल हैं।
युवती ने दुष्कर्म करने का मुकदमा दिल्ली में दर्ज कराया था। वह थाने में आ गए। जिसको अपराध संख्या के आधार पर दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। - अमरनाथ वर्मा , प्रभारी थाना शहजादनगर
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर के एक मामले में आजम खां समेत सभी आरोपी बरी, नकदी लूटने और बुलडोजर चलवाने का था आरोप