लखनऊ: खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने 10 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, लिए 19 सैंपल, दी कार्रवाई की चेतावनी

परीक्षण के लिए भेजे गए सभी सैंपल, फेल हुए तो होगी कार्रवाई

लखनऊ: खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की टीम ने 10 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, लिए 19 सैंपल, दी कार्रवाई की चेतावनी

होली पर्व नजदीक देख मिलावटखोर हुए सक्रिय, खोवा, बेसन, नमकीन, मैदा में मिलावट की आशंका

लखनऊ, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा औषधीय प्रशासन की टीम ने शहर के 10 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। मिलावट की आशंका पर घी, बेसन, खोया आदि के 19 सैंपल लिए। जांच में सैंपल फेल होने पर विक्रेताओं को कार्रवाई की चेतावनी दी।

गुरुवार को त्योहार को देखते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थ बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। पहले से चिह्नित किए गए बड़े-छोटे प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। टीम को देखकर विक्रेताओं में हलचल मच गई।

इस दौरान इंदिरा नगर क्षेत्र अंतर्गत उजाला जनरल स्टोर से बेसन, स्पेंसर रिटेल से बटरस्काच कुकीज व गाय घी (अहिंसा ब्रांड), बसीर जनरल स्टोर लेखराज डालर से मैदा में मिलावट की आशंंका पर एक-एक सैंपल लिए।

इसी तरह कुर्सी रोड स्थित गजानंद स्वीट एंड नमकीन से खोया, अपना बाजार विकास नगर से कचरी व नमकीन, कृष्णा फूड शिव नगर फैजुल्लागंज से बेसन व नमकीन, राजलक्ष्मी स्वीट एंड कैटर्स टेढी पुलिया से बेसन व खोया, भारत डेरी टेढी पुलिया से खोवा व घी, विशाल मेगा मार्ग विजय नगर कृष्णा नगर से हल्दी पाउडर, सरसों का तेल, देशी घी, घुली मूंगदाल व सूजी व इसी क्षेत्र के मां लक्ष्मी भोग से खोवा के कुल 19 सैंपल लिए गए। 

सभी परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और फेल होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Untitled-32 copy

यह भी पढ़ें: VIDEO: यूपी के इस जिले से हुई थी होली की शुरुआत, भक्त प्रहलाद के माता होलिका से बचने पर लोगों ने उड़ाया था रंग!

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी