हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड: दिल्ली से एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ बनभूलपुरा पहुंचा था फ्रांसीसी पत्रकार

हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड: दिल्ली से एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ बनभूलपुरा पहुंचा था फ्रांसीसी पत्रकार

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंच कर सनसनी फैलाने वाले फ्रांसीसी पत्रकार को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी है। फ्रांसीसी पत्रकार दिल्ली के रहने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ हल्द्वानी आया था। 

बनभूलपुरा पुलिस और खुफिया विभाग ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र में घूम रहे एक विदेशी व्यक्ति को पकड़ा था। इसके बाद उसके पासपोर्ट और वीजा को जब्त कर जांच शुरू की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्रांसीसी व्यक्ति एक पत्रकार है और 19 मार्च को वह वीजा पर भारत आया था। 20 मार्च को वह दिल्ली निवासी एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा और बनभूलपुरा हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से बातचीत की।

पुलिस के मुताबिक लोगों की सूचना पर फ्रांसीसी व्यक्ति से पूछताछ कर उसके दस्तावेज जांचे गए थे। बुधवार की देर रात छानबीन के बाद फ्रांसीसी पत्रकार और दिल्ली के स्वतंत्र पत्रकार के दस्तावेज उन्हें सौंप दिए गए। फ्रांसीसी पत्रकार बुधवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुका था। फ्रांसीसी पत्रकार को मई अंतिम सप्ताह तक भारत में रहने की अनुमति है।