लखनऊ: शास्त्रीय और बैठ होली में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति

लखनऊ: शास्त्रीय और बैठ होली में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के पर्वतीय महापरिषद की ओर से बुधवार को विशाल होली गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। होली की एकादशी पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंडी होलियों का गायन हुआ। 

दरअसल, होली की एकादशी पर्व पर पर्वतीय महापरिषद की तरफ से उत्तराखंड के ग्रामीण और सुदूर अंचल की पारंपरिक बैठकी व खड़ी होली का आयोजन किया जाता है। जिसमें महिलायें पारंपरिक वेशभूषा में शास्त्रीय, बैठ होली और उत्तराखंडी होलियों का गायन करती हैं। वहीं पुरुष भी पर्वतीय वेशभूषा में होली पर गीत गातें है।

बुधवार को राजधानी स्थित परिषद भवन में एक विशाल होली गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित होकर शास्त्रीय, बैठ होली और उत्तराखंडी होलियों का गायन किया। साथ ही पुरुषों की होलियारों ने बड़े जोशो-खरोश से होली गायन किया। इस अवसर पर परिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक और साहित्यकार कौस्तुभ चंदोला, अध्यक्ष गणेश जोशी, महासचिव महेन्द्र रावत, सांस्कृतिक सचिव गोविन्द बोरा, महिला उपाध्यक्ष सुमन रावत, चित्रा कांडपाल, नंन्दा रावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में BSP को बड़ा झटका, सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल