प्रतापगढ़: ओवैसी पर मजहबी वैमनस्य बढ़ाने का आरोप, भाजपा नेता ने दी तहरीर

प्रतापगढ़: ओवैसी पर मजहबी वैमनस्य बढ़ाने का आरोप, भाजपा नेता ने दी तहरीर

कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। सनातन हितकारिणी न्यास के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ने सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।  मजहबी वैमनस्य बढ़ाने का आरोप लगाते हुए ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

कुण्डा कोतवाली के शहाबपुर व रहवई निवासी सनातन हितकारिणी न्यास के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता ठाकुर प्रकाश सिंह ने कुंडा कोतवाली में सांसद असदु्द्दीन ओवैसी के खिलाफ शनिवार शाम तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम नेता ओवैसी द्वारा सात व आठ अप्रैल 2024 को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर भारत के मुस्लिम युवाओं को गृह युद्ध के लिए तैयार रहने व देश विरोधी भाषण दिया था। इस मजहब, घृणास्पद भाषण से हिंसा व देश विरोधी मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा। इससे मजहबी वैमनस्य बढ़ेगा। ओवैसी के समर्थक पूरे भारत में हैं अतः उनको भड़काकर लोकसभा चुनाव में भारी गड़बड़ी करवाना चाहते हैं। इसलिए उनके भाषण की वीडियो क्लिप पेन ड्राइव में सुरक्षित कर लिया हूं। उन्होंने ओवैसी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: लिवर सिरोसिस से पीड़ित बच्चे बार-बार पड़ते हैं बीमार, छोटी आंत में रिसाव बनती है वजह