बदायूं दोहरा हत्याकांड: आरोपी को पुलिस के मुठभेड़ में मार गिराने की होगी मजिस्ट्रेट जांच, 15 दिन के अंदर होगी पूरी

बदायूं, अमृत विचार। दो बच्चों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली से मार गिराया। आरोपी की मुठभेड़ में हुई मौत सवालों के घेरे में आ गई है। इस मुठभेड़ पर मजिस्ट्रेट की जांच बैठा दी गई है। आरोपी साजिद के एनकाउंटर के जांच करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट अधिकारी मनोज कुमार की ओर से दिए गए हैं। उन्होंने इसकी कमान सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार के हाथों में सौंपी है। सिटी मजिस्ट्रेट ही इस पूरे एनकाउंटर के जांच की रिपोर्ट तैयार करेंगे। जिसे 15 दिन के अंदर जिला मजिस्ट्रेट को उन्हें सौंपनी होगी।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश जारी करने के बाद नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से कहा गया कि कोई भी व्यक्ति साजिद के एनकाउंटर पर सबूत देना चाहता है तो वह 15 दिन के अंदर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर जानकारी दे सकता है। विदित रहे कि मंगलवार की शाम शहर के मोहल्ला बाबा कालोनी निवासी ठेकेदार विनोद के पुत्रों आयुष 12 वर्ष और आहान छह वर्ष की हत्यारोपीसाजिद और जावेद ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। तथा उनके तीसरे पुत्र पीयूष 9 वर्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने ही वाले थे कि वहां पर जुटी भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया। इस बीच आरोपी और भीड़ के बीच धक्का मुक्की हुई। जिसमें जावेद भागने में सफल रहा। परंतु साजिद को भीड़ ने पकडे रखा। इसी दौरान सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपी साजिद को अपने कब्जे में लेना चाहती थी, परंतु भीड़ उसे छोड़ नहीं रही थी। पुलिस और भीड़ के बीच हुई धक्का मुक्की का लाभ उठाकर आरोपी साजिद भी भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश में थाना पुलिस जुट गई।
आरोपी के सिरसा दबरई के जंगल में होने की सूचना पुलिस को मिली। वहां पहुंची पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में चलाई गोली से आरोपी साजिद घायल हो गया। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना पर सवाल उठने लगे। इस पर डीएम मनोज कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार को नामित किया गया है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: सास की हत्या करने वाले दामाद और उसके साथी को आजीवन कारावास