बरेली: वंदे भारत की टिकटों की बिक्री शुरू, AC चेयर कार में सफर करने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

वंदे भारत में लखनऊ तक एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 1585 रुपये

बरेली: वंदे भारत की टिकटों की बिक्री शुरू, AC चेयर कार में सफर करने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रुपये

बरेली, अमृत विचार। लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकटों की बुकिंग रविवार से शुरू हो गई। ट्रेन 26 मार्च से नियमित शुरू होगी। ट्रेन में बरेली से लखनऊ तक एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1585 रुपये और एसी चेयर कार में 910 रुपये का किराया लगेगा।

इसके अलावा बरेली से मुरादाबाद तक एसी चेयर कार में 445 रुपये और एक्जीक्यूटिव क्लास में 840 रुपये, हरिद्वार तक एसी चेयर कार में 840 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1555, देहरादून तक एसी चेयर कार में 1015 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1800 रुपये किराया रखा गया है।

सुविधाओं के लिहाज से देखें तो किराया लगभग राजधानी एक्सप्रेस के बराबर है लेकिन श्रेणी के हिसाब से वंदे भारत एक्सप्रेस महंगी है, क्योंकि राजधानी एक्सप्रेस में एसी स्लीपर कोच होते हैं, जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयरकार कोच लगे हैं।

राजधानी एक्सप्रेस में लखनऊ तक थर्ड एसी का किराया 930 रुपये है। राजधानी के अलावा अन्य ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत का किराया दोगुना है। दूसरी ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया 555 रुपये। इसके अलावा राज्यरानी और एसी डबल डेकर में चेयर कार का लखनऊ तक किराया 435 रुपये है।

ये भी पढे़ं- बरेली: रिछा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए कमिश्नर ने डीआरएम को भेजा प्रस्ताव