बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं: खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या कर शव फेंकने का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। थाना उघैती क्षेत्र के गांव के पास एक खेत में मजदूर का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे। परिजनों ने मजदूर की हत्या करके शव फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उघैती क्षेत्र के गांव एपुरा निवासी राजदुलार (40) पुत्र बंशी पंजाब में रहकर मजदूरी करते थे। वह होली मनाने के लिए कुछ दिन पहले गांव आए थे। गांव में जमीन को लेकर उनका अपने परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि उनके परिवार का ही एक सदस्य शनिवार रात उन्हें घर से बुलाकर ले गया था। देर रात तक राजदुलार घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। 

रविवार सुबह किसी ने परिजनों को राजदुलार का शव खेत में पड़े होने की सूचना दी। चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को हत्या करने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस खेत पर पहुंची।

परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब पिलाकर राजदुलार की हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उघैती थानाध्यक्ष राजेश कौशिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: चाय पिलाने के बहाने बुलाकर युवक को मार दी गोली, जांच में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब होगी चेन्नई सुपर किंग्स
अयोध्या: एक लाख की आबादी को दो बूंद शुद्ध पेयजल भी नहीं, 28 लाख की लागत से नगर में लगे दो वाटर ATM तीन साल से खराब
रायबरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में रेस्टोरेंट में लगी आग, मची भगदड़
Banda: नरैनी तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चुने गए इंद्रदेव व हजारी लाल महामंत्री...मुंह मीठा कराकर किया स्वागत
सुलतानपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग, 11 घर जलकर राख 
सुल्तानपुर : बिहार से रामलला के दर्शन को जा रहे दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकराई, आठ घायल, एयर बैग खुलने से बची जान