रायबरेली AIIMS में किडनी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा, ओपीडी में दो विभागों की बढ़ोत्तरी

रायबरेली AIIMS में किडनी और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा, ओपीडी में दो विभागों की बढ़ोत्तरी

रायबरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) मुंशीगंज की ओपीडी में दो विभागों की सुविधा जल्द ही लोगों को मिलने लगेगी। इससे महानगरों की ओर जाने को विवश होने वाले किडनी और प्लास्टिक सर्जरी के रोगी यहीं पर इलाज करा सकेंगे। इसके साथ ही दो विभागों के बढ़ते ही विभागों की संख्या 33 हो जाएगी। एम्स प्रशासन ने पूरी तैयारी कर सोमवार से नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी व आईपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है। 

नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग शुरू होने से किडनी व सर्जरी के मरीज को भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही बिल्डिंग एक ही छत के नीचे नेफ्रो व प्लास्टिक सर्जरी विभाग से संबंधित  मरीजों को अब पूरा इलाज मिल सकेगा। यह दोनों ही विभाग बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। जिनके शुरू होने से दूर-दराज से आने वाले व स्थानीय मरीजो को सरलता पूर्वक इलाज मिल सकेगा। ऐसे मरीजों को दूसरे शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मरीजों को सभी प्रकार की सुविधा एम्स मुहैया कराएगा।

अधीक्षक प्रोफेसर डॉ सुयश सिंह ने बताया कि निदेशक प्रो. डॉ. अरविंद राजवंशी के प्रयास से दो विभागों की ओपीडी व आईपीडी सोमवार से शुरू की जा रही है। जिसकी  सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सोमवार से नेफ्रोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग अपनी ओपीडी शुरू करेगा। नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस की सुविधा लगभग एक वर्ष  पहले से  शुरू है। जिसका लाभ आने वाले मरीजो को मिल रहा है। अब तक लगभग ढाई हजार से अधिक मरीजो की डायलिसिस की गई है। 

एक साथ पांच रोगियों की हो सकेगी डालिसिस

नेफ्रोलॉजी विभाग में  प्रो. डॉ. शुभम राय सोमवार व शुक्रवार को ओपीडी करेंगे। एक साथ पांच मरीजों की डायलिसिस करने की सुविधा है। प्लास्टिक सर्जरी विभाग में प्रो डॉ नम्रता व प्रो डॉ सोनिया  ओपीडी के साथ ही साथ सर्जरी कर मरीजो का इलाज कर पाएगी। नेफ्रोलॉजी  पांच बेड एवं प्लास्टिक सर्जरी  आठ बेड के साथ आईपीडी शुरू कर रहा है।

यह भी पढ़ें:-"मोदी-योगी से बैर नहीं रविंद्र तुम्हारी खैर नहीं"... पांच साल कहां थे? बलिया में भाजपा उम्मीदवार को जनता ने घेरकर पूछा सवाल

ताजा समाचार

बदायूं: गर्मी में मच्छरों के आतंक से परेशान लोग, बीमारियों का बढ़ा डर
वक्फ संशोधन विधेयक को संसद की मंजूरी, अमित शाह बोले- खत्म होगा वर्षों से जारी अन्याय
Kanpur में पुलिस टीम पर FIR: मालखाने में बंद तमंचे से दिखा दी फायरिंग, मुठभेड़ की कहानी कोर्ट में साबित हुई झूठी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख से मुलाकात की, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
पीलीभीत: ज्यादा गन्ना बोने के आसान उपाय, इस तकनीक से करें बुवाई 
Chitrakoot: खनन के गड्ढे में डूबकर भाई-बहन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, बोले- अवैध रूप से बनाया गया था गड्ढा