युवाओं में देश प्रेम व समाज सुरक्षा की भावना जगाता है सीमा जागरण मंच: प्रमोद आर्य 

न्याय पंचायत स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 

युवाओं में देश प्रेम व समाज सुरक्षा की भावना जगाता है सीमा जागरण मंच: प्रमोद आर्य 

मिहींपुरवा, बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मिहींपुरवा विकास खण्ड के न्याय पंचायत कारीकोट स्थित ग्राम बड़खड़िया में सीमा जागरण मंच द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांव में स्थित  रेशमी देवी जवाहर लाल शिक्षण संस्थान के खेल मैदान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य ने भारत मां के चित्र पर पुष्पर्जन व पूजन अर्जन के साथ किया। 

खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बड़खड़िया व आनन्द नगर के बीच खेला गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कारीकोट, सुजौली, चहलवा, बाजपुर बनकटी की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम समापन के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों, छात्र- छात्राओं व क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए सीमा जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री अमरनाथ ने सीमा जागरण मंच के कार्य व उद्देश्य के विषय में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान खेल प्रतियोगिता की चर्चा करते हुए कहा कि गांव व क्षेत्र पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं जो आगे बढ़ाकर देश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करते है । 

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य ने बताया की सीमा जागरण मंच की ओर से खेल कूद प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती गांव के लोगों और युवाओं में राष्ट्र व समाज प्रेम की भावना जगाना है। ग्रामीण स्तर पर खेलकूद की प्रतियोगिता होने से युवाओ के शारीरिक विकास होने के साथ-साथ उनमे आपसी सद्भावना बढ़ती है।  

इस अवसर सीमा जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री अमरनाथ, जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य उर्फ पिन्टू मौर्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अभिषेक राणा, हुकुम चन्द्र वर्मा, सह खण्ड कार्यवाह धनन्जय पाण्डेय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद कुमार आर्य, विद्यालय के प्रबंधक अंकेक्षक सिंह , कविता सिंह, दीपक गुप्ता, जगदीश सिंह, सविता सिंह, रेखा पोरवाल, सुनीता सिंह, चंचल मौर्य, नीलम कश्यप, इंद्रजीत सिंह, उपेन्द्र पाल, रजनेश चौहान, अभय सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्री या नागरिक विद्यालय परिवार व प्रतिभागी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Untitled-11 copy

यह भी पढ़ें: लखनऊ: अकबरनगर के गरीब विस्थापितों को मुफ्त मकान देगा एलडीए, लेकिन रखी यह शर्त...

ताजा समाचार