काशीपुर: फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

काशीपुर, अमृत विचार। शादी समारोह में आये युवक ने नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो खीच ली और उसको वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना आईटीआई क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बेटी की जान पहचान एक शादी समारोह में आये हर्ष दिवाकर निवासी बाजपुर के साथ हो गई थी। आरोप है कि युवक ने उनकी बेटी को फोन पर बात-बात करते उसको बहला फुसला लिया और एक आपत्तिजनक फोटो प्राप्त कर ली।
जिसके बाद 12 फरवरी को आरोपी ने वायरल करने की धमकी देकर उनकी बेटी को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी भी वीडियो बना ली। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना आईटीआई प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है।