बरेली जंक्शन के सभी कार्यालयों में लगेंगे CCTV कैमरे, मंडल मुख्यालय से भी अधिकारी कर सकेंगे निगरानी

बरेली जंक्शन के सभी कार्यालयों में लगेंगे CCTV कैमरे, मंडल मुख्यालय से भी अधिकारी कर सकेंगे निगरानी

बरेली, अमृत विचार। बरेली जंक्शन के सभी विभागों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे कर्मचारियों की अधिकारी निगरानी कर सकेंगे। वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की ओर से इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जंक्शन पर कंट्रोल रूम बनेगा और इसकी मुख्यालय से भी निगरानी की जा सकेगी।

दरअसल हाजिरी लगाकर कई बार रेल कर्मचारी गायब हो जाते हैं। मुख्यालय मुरादाबाद में होने की वजह से कर्मचारियों की निगरानी नहीं हो पाती है। इसकी वजह से मंडल मुख्यालय की तरफ से फैसला लिया गया है कि जंक्शन के सभी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 

जंक्शन के आरक्षण, बुकिंग, पार्सल, सीएमआई और मुख्य टिकट निरीक्षक कार्यालय आदि में करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कंट्रोल रूम सीएमआई कार्यालय में बनाया जाएगा। अभी तक बरेली जंक्शन पर प्लेटफार्म, टिकट घर, आरपीएफ और जीआरपी थानों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाती है। जंक्शन की निगरानी के लिए फिलहाल 40 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: बहू ने सास को गलियों में दौड़ाकर पीटा, थाने पहुंची महिला