Bareilly: बढ़ती गर्मी प्रभावित करेगी गेहूं और सरसों की पैदावार! किसान करें ये काम...

मार्च में 25 डिग्री होना चाहिए था तापमान, पहुंच गया 30 डिग्री के पार

Bareilly: बढ़ती गर्मी प्रभावित करेगी गेहूं और सरसों की पैदावार! किसान करें ये काम...

बरेली, अमृत विचार। इस बार मार्च में ही प्रचंड होती गर्मी से गेहूं, सरसों और चने की फसलों को नुकसान की आशंका जताई जाने लगी है। कृषि विभाग ने अनुमान जताया है कि तीनों फसलों की पैदावार इस बार कम रह सकती है।

कृषि विशेषज्ञ कुलदीप विश्नोई के मुताबिक फरवरी में गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार के लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास होना चाहिए था जो 25 से 28 डिग्री तक पहुंच गया। मार्च शुरू होने के साथ गर्मी और बढ़ गई है। अब गेहूं की फसल लगभग पक चुकी है। इसके लिए अनुकूल तापमान 23 से 25 डिग्री होना चाहिए लेकिन दिन का तापमान 30 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। गेहूं की अच्छी बढ़वार और दाना बनने के लिए खेत में नमी भी आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि यही हाल सरसों की फसल का है। सिंचाई से हवा में गेहूं गिरने की आशंका है। तेज धूप से गेहूं का दाना पतला रह जाएगा। सरसों की फसल भी तेज धूप के कारण समय से पहले पकने लगी है। इससे सरसों के फूल पर फर्क पड़ेगा। किसानों को फसलों में हल्की नमी बनाए रखनी चाहिए। इससे काफी हद तक गर्मी से पैदावार पर पड़ने वाला प्रभाव कम किया जा सकेगा।

गेहूं उत्पादन में 25 फीसदी कमी की आशंका
जिले में इस बार सवा लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती हुई है। अपर जिला कृषि अधिकारी ऋषिपाल गंगवार बताते हैं कि तापमान में वृद्धि के कारण गेहूं उत्पादन में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। तापमान में वृद्धि से बाली लगे गेहूं फसलों को नुकसान हो सकता है। इस साल समय से पहले तेज हवा के साथ ही वातावरण में बढ़ रही गर्मी से पौधे दाने पुष्ट नहीं हो पाएंगे और पैदावार में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: बीआरपी चयन में झोल...शासनादेश था पुरानों का ख्याल रहे, अफसरों ने काट दिया पत्ता

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या