Hamirpur: फुफेरी बहनों के मामले में राहुल गांधी बोले- 'नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकारों में डबल अन्याय', प्रियंका ने भी कहा ये...
यूपी में पीड़ित बच्चियां-महिलाएं अगर न्याय मांगती है तो उनके परिवारों को बर्बाद करना नियम बन चुका है- प्रियंका
हमीरपुर (मौदहा), अमृत विचार। बीते एक सप्ताह से चर्चा में रहा मौदहा विकास खण्ड का खैर का डेरा बुधवार को फिर से चर्चा में आ गया जब दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने वाली दो किशोरियों में से एक के पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, हालांकि इसके पीछे मुकदमें में राजीनामा करने का दबाव बनाने या दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देना बताया जा रहा है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दीपावली के बाद कानपुर के घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठे में मजदूरी करने परिवार सहित गए विकास खण्ड के खैर का डेरा निवासी एक परिवार की दो फुफेरी बहनों के साथ भटठे में ठेकेदार ने दोनों नाबालिग बहनों को पहले शराब पिलाई फिर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों बहनों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए जिसके बाद आरोपी दोनों बहनों को ब्लैकमेल कर रहे थे।
जिसके बाद दोनों बहनों ने भटठे के निकट बेरी के पेड़ पर एक ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।हालांकि पुलिस मामले को ठण्डे बस्ते में डाल रही थी लेकिन इसी दौरान कांग्रेस महिला विंग की नेता करिश्मा ठाकुर ने मामले को उठाते हुए ट्वीट कर दिया और कांग्रेसी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल को घटना स्थल पर भेज दिया।
जिसके बाद घाटमपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके मोबाईल पर मिले आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डिलीट कर फारेंसिक जांच के लिए मोबाईल फोन भेज दिए और दोनों किशोरियों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के अगले दिन दोनों किशोरियों के शव घाटमपुर पुलिस की देखरेख में गांव पहुंचे, जहां सिसोलर पुलिस और घाटमपुर पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
बताते चलें कि इसके बाद से ही पीड़ित परिवार को मुकदमे में राजीनामा करने की धमकियां मिल रही थीं और इसी दौरान पांच मार्च को आरोपी की पत्नी पीड़ित परिवार के घर आई और मुकदमे को वापस लेने की धमकी देने लगी। इतना ही नहीं मुकदमा वापस नहीं लेने पर पीडित परिवार के पुरुषों को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गई थी, जिसके अगले दिन बुधवार को पीड़ित पिता ने गांव के बाहर नाले पर लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर पहुंची सिसोलर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और धमकी देने वाली महिला और उसकी बेटी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी मौदहा और थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया था आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नरेंद्र मोदी की डबल इंजन सरकारो में हो रहे 'डबल अन्याय' को इन दो घटनाओं से समझिए जहां यूपी में दो बहनों ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद फांसी लगा ली, अब न्याय न मिलने और मुकदमा वापस लेने के दबाव पर उनके पिता को भी फांसी लगानी पड़ी, डबल इंजन की सरकार में न्याय मांगना गुनाह है। वहीं एमपी में भी महिला की इज्जत सरेआम तार-तार हुई, जब गरीब पति ने न्याय की गुहार लगाई, तो सुनवाई न होने से निराश होकर वह अपने दोनों बच्चों के साथ फांसी पर झूल गया।
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कानपुर में गैंगरेप से पीड़ित दो नाबालिक बच्चियों ने आत्महत्या कर ली। अब उन बच्चियों के पिता ने भी आत्महत्या कर ली है। आरोप है कि पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था। उत्तर प्रदेश में पीड़ित बच्चियां-महिलाएं अगर न्याय मांगती है तो उनके परिवारों को बर्बाद कर देना नियम बन चुका है।