सपा को लग सकता है एक और बड़ा झटका, विधायक पूजा पाल ने की केशव मौर्य से मुलाकात

सपा को लग सकता है एक और बड़ा झटका, विधायक पूजा पाल ने की केशव मौर्य से मुलाकात

लखनऊ। सपा विधायक पूजा पाल की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सियासी गलियारें में हलचल पैदा कर दी। ऐसे में माना जा रही है सपा विधायक जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती है। बता दें बीते दिन हुए राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। 

दरसअल सपा की बागी विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वारिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है। मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूजा पाल बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो सकती हैं।

पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा की विधायक है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उनके प्रयागराज पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात की है। पूजा पाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं। 

यह भी पढ़ें:-बहराइच: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर