बरेली: अगले दिन की भी हाजिरी लगाने पर सीएमएस ने टोका तो ड्यूटी छोड़ चली गईं महिला डॉक्टर

तीन सौ बेड अस्पताल का मामला, दोनों में हुई जमकर नोकझोंक

बरेली: अगले दिन की भी हाजिरी लगाने पर सीएमएस ने टोका तो ड्यूटी छोड़ चली गईं महिला डॉक्टर

बरेली, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग में अराजकता की स्थिति मरीजों पर भारी पड़ रही है। तीन सौ बेड अस्पताल में मंगलवा को एक महिला डॉक्टर ने रजिस्टर में बुधवार की भी उपस्थिति दर्ज कर दी। प्रभारी सीएमएस ने इस पर आपत्ति की तो दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कार्रवाई की चेतावनी देने पर महिला डॉक्टर ड्यूटी ही छोड़कर चली गईं।

प्रभारी सीएमएस डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि महिला डॉक्टर ड्यूटी करने में लगातार लापरवाही कर रही हैं। उन्हें पहले कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। मंगलवार को उन्होंने 6 मार्च की भी हाजिरी लगा दी और आपत्ति करने पर उनसे अभद्रता भी की। उन्होंने इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।

खुद भी एक घंटे देरी से पहुंचे
तीन सौ बेड अस्पताल में इससे पहले डॉ. भानु प्रकाश सीएमएस थे जिन्हें हटाकर सीएमओ ने कुष्ठ रोग विभाग में तैनात डॉ. सतीश चंद्रा को प्रभारी सीएमएस बनाया है। डॉ. सतीश चंद्रा का सबसे ज्यादा जोर स्टाफ के समय से ड्यूटी पर पहुंचने पर है। इसके लिए कर्मचारियों को वह कई बार चेतावनी दे चुके हैं लेकिन मंगलवार को खुद उनका ओपीडी में एक घंटे देरी से पहुंचना कर्मचारियों में चर्चा का विषय बना रहा।

ये भी पढे़ं- बरेली: निजी फार्म के खेल में आरोपी छात्र पर FIR, चीफ प्राक्टर की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने की रिपोर्ट