बरेली: निजी फार्म के खेल में आरोपी छात्र पर FIR, चीफ प्राक्टर की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने की रिपोर्ट

पुलिस आरोपी छात्र से कर रही है पूछताछ

बरेली: निजी फार्म के खेल में आरोपी छात्र पर FIR, चीफ प्राक्टर की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षा के व्यक्तिगत छात्रों के फार्म जमा करने के खेल में पकड़े गए छात्र नितिन के खिलाफ बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने तहरीर दी थी। पुलिस नितिन से पूछताछ कर रही है, कि उसके गैंग में कौन-कौन शामिल है।

सोमवार को नितिन, आकाश और पवन के अलावा दो अन्य छात्रों के आवेदन लेकर पहुंचा था। काउंटर पर बैठे कॉलेज के कर्मचारी ने जब फीस रसीद पर बार कोड स्कैन किया तो नहीं हुआ। शक होने पर नितिन को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया था कि वह अब तक 12 छात्रों के आवेदन वह जमा कर चुका है। चीफ प्राक्टर के निर्देश पर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। देर रात चीफ प्राक्टर की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दाढ़ीधारी भगवान शिव की मूर्ति पर मुगलकाल का प्रभाव, आप भी जान लीजिए कैसे?