रुद्रपुर: आंदोलित कार्यकत्रियों की कोतवाल-एलआईयू से हुई नोकझोंक

रुद्रपुर, अमृत विचार। आज गांधी पार्क में होने वाले मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने जब आंदोलित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जबरन हटाने का प्रयास किया तो कार्यकत्रियां बिफर पड़ी और कोतवाल-एलआईयू के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई। बाद में आंदोलित कार्यकत्रियों ने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान कर दिया।
बताते चलें कि पिछले लंबे समय से संगठन द्वारा न्यूनतम मजदूरी 18000 रुपये प्रतिमाह करने, सेवानिवृत्ति होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दो लाख रुपये देने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड देने का जल्द शासनादेश जारी करने को लेकर आंदोलन चल रहा है।
धरना स्थल गांधी पार्क होने के कारण बुधवार को सीएम का कार्यक्रम भी गांधी पार्क में रखा गया है। मंगलवार को एलआईयू नगर यूनिट प्रभारी नरेंद्र मनवाल और कोतवाल धीरेंद्र सिंह सुबह गांधी पार्क पहुंचे और सीएम कार्यक्रम का हवाला देते हुए धरना स्थल बदलने की बात कही। जिसे सुनकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पारा चढ़ गया और कार्यकत्रियों की एलआईयू व कोतवाल के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी।
उनका कहना था कि कार्यकत्रियां शांतिपूर्वक ढंग से अपनी मांगों को रख रही हैं और प्रशासन जबरन उन्हें हटाने का प्रयास कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन की प्रदेश महामंत्री रंजीता अरोरा ने बताया कि धरना स्थल को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी और सीएम से मुलाकात करने का आश्वासन नहीं दिया।
तो धरना देने का निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर सुमन चतुर्वेदी, संध्या सक्सेना, नीलम, राखी, रेखा, पार्वती, शकुंतला पाल, रचना देवी, शिवानी, उर्मिला मिश्रा, आरती कुंवर, शर्मिला, आशा सरकार, बबली, कंचन चौहान, मंजू मोदक, सीमा मोदक, अंजली मंडल, अनीमा मंडल, अनीता पाल, लिपिका विश्वास, सुमन, कुसुम, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।