रुद्रपुर: पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने आखिरकार...

रुद्रपुर, अमृत विचार। दो मार्च को विवाहिता आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने दहेज लोभी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता के पिता का आरोप था कि दामाद बार-बार बेटी को कम दहेज लाने का ताना देकर प्रताड़ित करता था। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गंगोसी थाना बिल्सी बदायूं निवासी रामपाल ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी पूजा की शादी 10 फरवरी 2023 को रिति रिवाज के साथ मूलरूप से पंचकूला हरियाणा व वर्तमान निवासी शांतिपुरी दो थाना पंतनगर निवासी अरुण कुमार के साथ की थी।
शादी में हैसियत के हिसाब से कन्या धन भी दिया था। आरोप था कि शादी के कुछ माह बाद ही दामाद ने बेटी को कम दहेज लाने का ताना मारना शुरू कर दिया और बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जब बेटी ने विवशता बताते हुए इंकार किया तो दामाद ने शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देनी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि पति की प्रताड़ना को लेकर बेटी रोज फोन पर आप बीती बताती थी। बेटी का घर बसाने को लेकर कई बार दामाद से गुहार लगाई और पारिवारिक जीवन बसाने को लेकर पंचायत भी की। बावजूद प्रताड़ना बंद नहीं हुई और बेटी ने तंग आकर 2 मार्च 2024 को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
जिसका पोस्टमार्टम और दाह संस्कार तीन मार्च को किया गया। मृतका के पिता ने थाना पंतनगर पुलिस को तहरीर देकर दामाद पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा। पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।