बहराइच: परिषदीय स्कूल के छात्रों ने चिड़ियाघर की सैर कर पशु-पक्षियों की ली जानकारी

शैक्षिक भ्रमण में बच्चों ने जू तथा इको पार्क का किया दौरा

बहराइच: परिषदीय स्कूल के छात्रों ने चिड़ियाघर की सैर कर पशु-पक्षियों की ली जानकारी

जरवलरोड, बहराइच, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की दुनिया बहुत छोटी होती है। अधिकांशत: उनका जीवन गांव तक सीमित होता है। ग्रामीण अंचल के छात्रों के जीवन में किताबी ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान तक विस्तार देने की पहल के साथ विकास खण्ड जरवल के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की शिक्षिका अर्चना पांडेय के नेतृत्व में छात्रों को निजी व्यवस्था से शैक्षिक भ्रमण के लिए लखनऊ ले जाया गया। 

लखनऊ पहुंचकर बच्चों ने नवाब वाजिद अली शाह प्राणिउद्यान का अनुशासन के साथ भ्रमण किया। छात्रों ने वहां उन जीवों को पहली बार देखा जिनके बारे में अभी तक पुस्तकों व कहानियों में ही पढ़ा करते थे सभी बच्चे शेर, भालू, हिरण, बारहसिंघा, दरियाई घोड़ा, गैंडा, लकड़बग्घा, घड़ियाल, मगरमच्छ व विभिन्न प्रकार के देशी विदेशी पक्षियों समुद्री मछलियों, सांपों को देखकर रोमांचित हो गये व उन्होंने जंतुओं के बारे में शिक्षिका से जानकारी भी अर्जित की।

शैक्षिक यात्रा के बारे में शिक्षिका ने बताया कि विगत माह विद्यालय के सभी छात्रों की सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र इस यात्रा के लिए चयनित हुए। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था, जो बच्चों की शिक्षा और समझ के विस्तार में मदद करेगा। बच्चों के परिजनों को एकदिवसीय यात्रा के विषय में जानकारी दी गई, तथा परिजनों की स्वीकृत मिलने  पचात उन्हें भ्रमण पर ले जाया गया।

विद्यालय में आठवीं के छात्र अमन के परिजन सुरेंद्र कुमार ने विद्यालय की शिक्षिका द्वारा प्रायोजित पहल को शिक्षाप्रद बताते हुए सराहना की। भ्रमण यात्रा में विद्यालय के छात्र अमन कुमार, रोशनी वर्मा, राधिका वर्मा, क्षमा मिश्रा, अनीता कुमारी, अंकिता, मोहिनी आदि शामिल रहे।

Untitled-4 copy

यह भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी पर व्यक्तिगत प्रहार के बाद सीएम योगी ने उन्हें दिखाया आईना, इस तरीके से दिया जवाब

ताजा समाचार

चीन ने ताइवान के पास के इलाकों में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, दी कड़ी चेतावनी
Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
RBI के 90 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, गवर्नर बोले- हम वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला