काशीपुर: नकली दवा बनाने के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश

काशीपुर: नकली दवा बनाने के दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दे रही दबिश

काशीपुर, अमृत विचार। बिना प्रपत्र एक घर में चल रही शुगर की आयुर्वेदिक दवाई बनाने के मामले में पुलिस ने एक संचालक को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में लगी है और उनकी तलाश में उत्तराखंड सहित यूपी में दबिश दे रही है।

बता दे कि शुक्रवार की शाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर कुंडेश्वरी के धनपुरा स्थित एक घर में छापा मारा था। जहां टीम को घर में शुगर की मधुमेह निवारक चूर्ण के पाउडर के 270 डिब्बे और कच्चा माल का पाउडर भी बरामद किया था। इस दौरान टीम को वहां कुछ मिक्सी भी बरामद हुई थी।

जिनसे कच्चे माल का पाउडर बनाया जा रहा था। मौके से पुलिस ने एक आरोपी कुंडेश्वरी निवासी विक्रांत सिंह को भी गिरफ्तार किया था। वही मामले में दो आरोपी प्रशांत व सतेंद्र चौधरी फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में उनके उत्तराखंड के संभावित स्थानों सहित यूपी व दिल्ली में भी दबिश दे रही है।