Auraiya Crime: पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश गिरफ्तार...पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था घोषित

औरैया में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया वांछित बदमाश गिरफ्तार

Auraiya Crime: पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश गिरफ्तार...पैर में लगी गोली, 25 हजार का इनाम था घोषित

औरैया, अमृत विचार। सहार थानाक्षेत्र में पुलिस ने शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बाइक से जा रहे गोकशी के वांछित इनामी आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देख आरोपी ने तमंचे से फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने बचाव में फायर किया। गोली गैंगस्टर आरोपी के बाएं पैर के नीचे लगी।

पुलिस ने घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी से पूछताछ की। चिकित्सकों ने उसे सैफई रेफर कर दिया है। गोकशी के आरोपी पुरवा रावत निवासी अनीश उर्फ अनश की थाना पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपी थाना क्षेत्र में पूर्व में गोकशी के मामले में 25 हजार का इनामी है।उस पर पुलिस की ओर से गैंगस्टर की करवाई की थी।

Police Encounter 1

शनिवार सुबह लगभग छह बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस भगवंतापुर गांव के पास चेकिंग में लग गई। इस बीच मुखबिर की सूचना के अनुसार, वांछित अनीश बाइक से सहार से बिधूना की तरफ जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, तो उसने अपनी बाइक मुड़ाकर भागने का प्रयास किया। 

इस पर पहले से तैयार पुलिस ने उसकी घेराबंदी की, तो आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। तभी पुलिस की ओर से बचाव में की गई फायरिंग से गोली आरोपी के बाएं पैर में घुटने के नीचे लगी और आरोपी घायल होकर वहीं गिर गया। इस पर पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। घायल आरोपी को पुलिस ने सीएचसी सहार में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने आरोपी की हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी 25 हजार का वांछित था। औरैया सहित इटावा, मैनपुरी में भी कई मुकदमें दर्ज है। गोकशी व गैंगस्टर का मामला दर्ज है। मुखबिर की सूचना पर सहार थाना पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- UP: एशिया की सबसे बड़ी मंडी का बुरा हाल, बेमौसम बारिश से आलू किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी...सड़कें कीचड़ और पानी से लबालब

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें