जसपुर: विजिलेंस की टीम ने जसपुर के सफाई कर्मी को 10 हजार लेते रंगे हाथ पकड़ा

जसपुर, अमृत विचार। विजिलेंस टीम ने आवास विकास परिषद सम्पत्ति प्रबंध कार्यालय जसपुर के सफाई कर्मचारी को 10000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि उसने अपने छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर में भू-खण्ड क्रय किया था। इसका नामांतरण अपने नाम कराने के लिए आवेदन किया। 23 जनवरी को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार ने नामांतरण प्रमाण पत्र की प्रति प्राप्त कराने के नाम पर 10,000 रुपये की मांग की।
उक्त शिकायत को सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर हल्द्वानी द्वारा प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर ट्रैप टीम का गठन किया। शुक्रवार को आरोपी सफाई कर्मी मुकेश कुमार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उक्त कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के किराये के आवास से 3,91,200 बरामद हुए निदेशक सतर्कता डॉ. वी मरुगेसन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।