कासगंज: वातावरण की सेहत में जहर घोल रही है मानक विहीन औद्योगिक इकाइयां

कासगंज में तमाम औद्योगिक इकाईयां पूरे नहीं कर रही है हैं मानक 

कासगंज: वातावरण की सेहत में जहर घोल रही है मानक विहीन औद्योगिक इकाइयां

कासगंज, अमृत विचार। जिले में औद्योगिक इकाइयों की चिमनियों से वातावरण की सेहत में जहर घुल रहा है। लेकिन जिम्मेदार अंजान बने हुए हैं। चिमनियां धुआं फेक रही हैं और यह धुआं घातक बना हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

जिले में तमाम औद्योगिक इकाइयां मानक के अनुरूप संचालित नहीं हैं। इससे वातावरण की सेहत में जहर घुल रहा है। चिमनियों से निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक में उछाल आया है। प्रदूषण बढ़ गया है और लोगों को सेहत की चिंता सताने लगी है, लेकिन जिम्मेदारों का अभी तक कोई ध्यान नहीं है। यदि जिम्मेदार इसी तरह लापरवाह बने रहे तो शायद खतरा और भी बढ़ जाएगा।

आंकड़े की नजर से 
190 माइक्रो प्रतिघनमीटर रहा शुक्रवार को कासगंज का वायु गुणवत्ता सूचकांक 

50 माइक्रो प्रति घनमीटर तक होता है सामान्य सूचकांक 
हमने पूर्व में भी नोटिस जारी किए थे और अभी जानकारी करेंगे। देखेंगे कि किन-किन इकाइयों में मानक विहीन चिमनियां हैं। उसके बाद नोटिस दिए जाएंगे- के के शर्मा, टेक्नीशियन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

ये भी पढ़ें- कासगंज: बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों का माल उड़ाया