Fatehpur Fire: चलती कार में लगी आग...चालक ने रोककर बचाई लोगों की जान, शादी समारोह से लौट रहे थे

फतेहपुर में चलती कार में आग लग गई

Fatehpur Fire: चलती कार में लगी आग...चालक ने रोककर बचाई लोगों की जान, शादी समारोह से लौट रहे थे

फतेहपुर, अमृत विचार। परिवार के साथ कार से घर जाते समय अचानक कार के इंजन में आग लगा गई। आग लगते ही चालक ने कार को रोककर बच्चों सहित सभी को बाहर निकालकर जान बचाई। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव के रहने वाले वकील कुरैशी, बाबू कुरैशी, बहन आसमा और दो बच्चों के साथ फतेहपुर शहर में एक निमंत्रण से रात में करीब एक बजे के आसपास कार से घर वापस लौट रहे थे। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामियाना गांव के पावर हाउस के पास पहुंचे तभी शार्ट सर्किट से इंजन में आग लगा गई।

आग लगने से वकील ने कार को सड़क किनारे खड़ा करते हुए कार में बैठे सभी लोगों को बाहर किया। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। 

पीड़ित कार मालिक ने बताया कि वह लोग एक मित्र के यहां निमंत्रण से रात में घर वापस आ रहे तभी कार में लगने से कार जल गई। वह पांच लोग थे सभी लोग सुरक्षित है। थाना प्रभारी विंनोद मिश्रा ने बताया कि एक कार में लगने से कार जलकर खाक हो गई है कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अरे! चाचा प्रणाम कहकर पैर हुए और टप्पेबाजी की घटना को इस तरह दिया अंजाम...पीड़ित बोला- जेब कटी होने पर हई जानकारी

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें