Bareilly News: फरीदपुर में आग से चार बच्चों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव में घर की छत पर खेल रहे चार बच्चों की वहां रखे पुआल में आग लगने से जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आज कलेक्ट्रेट पर जिला प्रशासन ने मृत बच्चों के परिजनों चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। बता दें, फरीदपुर के नवादा बिलसंडी गांव में रामदास का मकान है। जिसकी छत पर पुआल रखा हुआ था।
बीती 23 फरवरी की दोपहर के वक्त उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान वहां खेल रहे मासूम बच्चे भी लपटों के बीच में फंस गए। वहीं बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े। साथ ही आनन फानन में बॉल्टियों में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों बच्चे बुरी तरह झुलस चुके थे।
इनमें प्रियांशी (5) पुत्री भीम, मानवी (3) पुत्री अमिताभ, नैना (5) पुत्री सुखवीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथी बच्ची नीतू (6) पुत्री अमिताभ की अस्पताल में दम तोड़ दिया। जब चार मासूमों की मौत का पता अधिकारियों को चला तो घटनास्थल की ओर गाड़ियां दौड़ पड़ीं।
जिला अधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लेते हुए दुख व्यक्त किया था। वहीं आज जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने आपदा कोष से मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।
यह भी पढे़ें- Bareilly News: प्रेमी के साथ भागी युवती 'कोर्ट मैरिज' करने पहुंची...मां ने आशिक पर बरसाईं चप्पलें, उतारा प्यार का भूत!