Lucknow University: महाकुंभ पर शोध करेगा लखनऊ विश्वविद्यालय

Lucknow University: महाकुंभ पर शोध करेगा लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रबंध अध्ययन संकाय 2025 के महाकुंभ के लिए कार्यबल, रणनीतिक योजना एवं संचालन आदि पर विस्तृत अध्ययन करेगा। इसको लेकर संकाय ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट का शीर्षक महाकुंभ 2025 के प्रभावी आयोजन के लिए कार्यबल रणनीतिक योजना और संचालन पर अध्ययन रखा गया है।

महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 5.5 मिलियन आबादी के साथ प्रयागराज के संगम में आयोजित किया जाएगा। 45 दिनों की इस अवधि में 500-600 मिलियन से अधिक लोगों (अनुमानित) के समूह की मेजबानी करने के लिए तैयारी की गई है। इस दौरान भारत और विदेश से लोग दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए यमुना और गंगा नदी के पवित्र संगम पर जाएंगे। प्रबंध अध्ययन संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर संगीता साहू ने बताया कि इतनी बड़ी विविध आबादी की यात्रा का प्रबंधन करने के लिए सेवा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता वाले स्वयंसेवकों और सेवा प्रदाताओं के बड़े कार्यबल की आवश्यकता होती है।

यह अध्ययन इवेंट कार्यबल मूल्यांकन, रणनीतिक कार्यबल योजना, दृष्टिकोण, कार्यस्थल तैनाती, संचालन, अनुपालन, इवेंट पर्यावरण संस्कृति, संचार और नेतृत्व पर केंद्रित होगा। इसकी विस्तृत विश्लेषण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही केस अध्ययन और शोध पत्रों के रूप में सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान की जाएगी।

कुंभ मेला की कथाएं, मिथक का भी अध्ययन

प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय कुंभ के सांस्कृतिक, सामाजिक, संगठनात्मक और अवसंरचनात्मक पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक अन्य अंतर्विभागीय पहल भी करेगा। इसमें कुंभ की कथाएं, मिथक और अनुभव पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होने, मेला स्थलों के पवित्र भूगोल, उनके ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व का भी अध्ययन शामिल होगा।

यह भी पढ़ेः बिजली अभियंताओं के निलंबन से नाराज, आधा दर्जन मुख्य अभियंता VRS की तैयारी में