Budaun: नाराज होकर घर से गईं तीन बहनें दिल्ली के आनंद बिहार से हुईं बरामद, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंपा

Budaun: नाराज होकर घर से गईं तीन बहनें दिल्ली के आनंद बिहार से हुईं बरामद, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंपा

demo image

ओरछी, अमृत विचार। परिजन की फटकार से नाराज तीन चचेरे-तहेरी बहनें घर से चली गईं। एक किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। किशोरियों की तलाश शुरू की। जांच के बाद सोमवार को तीनों किशोरियों को दिल्ली के आनंद बिहार बस अड्डा से बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बड़ी बेटी के घर जिला रामपुर के एक गांव गए थे। रविवार दोपहर लगभग तीन बजे वह लौटकर आए तो पुत्रवुध ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी, उसकी 14 साल की तहेरी बहन और साढ़े 17 साल की किशोरी दोपहर लगभग 12 बजे घास लेने के लिए जंगल में गई थीं। जिसके बाद से वापस नहीं लौटी हैं। 

उन्होंने और पुत्रवधु ने जंगल में जाकर किशोरियों की तलाश की। शाम सात बजे तक जंगल में इधर-उधर ढूंढा लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। एक साथ तीन किशोरियों के लापता होने से मामला गंभीर हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके किशोरियों की तलाश शुरू कर दी। आसपास के ग्रामीण, बस चालकों और किशोरियों की सहेलियों से पूछताछ की। इसी दौरान एक किशोरी ने अपनी सहेली को फोन किया। 

बताया कि वह आनंद बिहार बस अड्डे पर पहुंच गई हैं। सहेली ने पुलिस को अवगत कराया। फैजगंज बेहटा के थानाध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों किशोरियों को रात में रोक लिया। फैजगंज बेहटा पुलिस आनंद बिहार गई और तीनों किशोरियों को वापस ले आए। थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने बताया कि तीनों किशोरियां घर से नाराज होकर चली गई थीं। तीनों को दिल्ली से बरामद किया गया है। मेडिकल परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढे़ं- बदायूं: माइक्रो प्लान के तहत होगा लोकसभा चुनाव का काम, बैठक में डीएम ने दिए ये आदेश...