अयोध्या की एक और उड़ान में बम की सूचना से हड़कंप, पायलट ने सकुशल कराई लैंडिंग
अयोध्या। आठवें दीपोत्सव से पहले रविवार को बेंगलुरु से उड़ान भर अयोध्या आ रहे विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। विमान में 173 यात्री सवार थे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराने के बाद बम स्क्वायड व सुरक्षा में लगी टीमों ने दो घंटे तक जांच पड़ताल की।
सूचना झूठी साबित होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से जाने दिया गया। बाहर इंतजार कर रहे लोगों ने अपनों को सुरक्षित पाकर खुशी से गले लगा लिया। इससे पहले 15 अक्टूबर को जयपुर से अयोध्या आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की सूचना मिली थी। अकासा एयरलाइन्स के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब बम की फ्लाइट संख्या 1821 में बम की सूचना मिली। फ्लाइट के पौने दो बजे के करीब लैंड होते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
पायलट की सूझबूझ आई काम
विमान में बम की सूचना मिलने के बाद एयरलाइन्स कंपनी ने पायलट को सूचित कर दिया था। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार पायलट ने सूझबूझ दिखाई और अंदर अनाउंसमेंट करवाया कि सभी यात्रियों को सामान चेक करने के बाद ही जाने दिया जाएगा।
40 मिनट पहले चेकिंग के बारे में बता दिया गया था
हमें 40 मिनट पहले बताया गया कि सुरक्षा के चलते लैंड करने के बाद हमारे सामान की जांच होगी। सामान के मालिक हैं या नहीं इसकी भी जांच हुई। यात्रियों में घबराहट थी, लेकिन कोई पैनिक नहीं हुआ।-प्रांजुल अग्रवाल, सुल्तानपुर।
सामान लेने में 45 मिनट का लगा समय
फ्लाइट में हमें सूचना मिली थी कि सबके बैग चेक होंगे। लैंड होने के बाद 10 मिनट के लिए रुकना पड़ा। कोई दिक्कत नहीं हुई। सामान लेने के लिए 45 मिनट का समय लगा। सुरक्षा में कोई कमी नहीं दिखी।-सफा कारिफ, बस्ती
विमान में बम की सूचना आई थी। यात्री व उनके सामानों की जांच के बाद एयरक्राफ्ट की भी जांच कराई गई। सूचना झूठी थी। आगे एफआईआर की कार्रवाई कराई जाएगी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। विनोद कुमार, डायरेक्टर, अयोध्या एयरपोर्ट।