Auraiya News: ट्रैक्टर से उछलकर गिरा वृद्ध...नीचे दबने से हो गई मौत, ड्राइवर मौके से हो गया फरार

औरैया में ट्रैक्टर से उछलकर गिरने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत

Auraiya News: ट्रैक्टर से उछलकर गिरा वृद्ध...नीचे दबने से हो गई मौत, ड्राइवर मौके से हो गया फरार

औरैया, अमृत विचार। एरवाकटरा थानाक्षेत्र के दोबामाफी गांव में मंदिर की मोड़ के पास ईंट लदी ट्रॉली पर बैठे 80 वर्षीय वृद्ध की ट्रॉली से उछलकर नीचे गिरने से मौत हो गई।

एरवाकटरा थाना क्षेत्र के दोवामाफी निवासी प्रेमसागर 80 बर्ष के मकान में निर्माण कार्य चल रहा था।शाम को वह ट्रॉली में ईंट भरवाकर उसी ट्रॉली में लदी ईंटों के ढेर पर बैठकर घर वापस आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर दोबा गांव में स्थित दुर्वासा ऋषि के मंदिर के पास मोड़ पर मुड़ा तभी ट्रॉली में बैठे वृद्ध प्रेमसागर अचानक उछलकर ट्रॉली से नीचे जा गिरे।

जिससे प्रेमसागर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के चिल्लाने पर ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोका और प्रेमसागर को मृत देखकर ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलने पर लोगो की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर उमरैन चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। अभी कोई तहरीर पुलिस को नही मिली।

ये भी पढ़ें- Kanpur में CM Yogi ने एशिया के सबसे बड़े एम्यूनेशन कांप्लेक्स का किया उद्घाटन...अब सेना होगी और मजबूत, बनेंगे ये सामान, देखें- PHOTOS